राजस्थान सरकार ने जनसंपर्क अधिकारी पद पर निकाली हैं भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

RSMSSB APRO Recruitment 2021: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कुल 76 पदों पर ये भर्तियां की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पद पर निकली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

RSMSSB APRO Recruitment 2021: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के अनुसार असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO Recruitment 2021) के कुल 76 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड के जरिए होगी. इसलिए जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वो राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in है.

हालांकि अभी तक आवेदन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है. जिसके कारण अभी आवेदन लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2021 से शुरू होगी और इस दिन ही आवेदन लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर, 2021 है. वहीं परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी, 2022 को किया जाएगा. 

परीक्षा शुल्क

ऑनलाइन आवेदन करते हुए आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा, जो कि 450 रुपये है. ओबीसी, SBC और EWS के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 350 रुपये और SC और ST के लिए ये राशि 250 रुपये की है.

Advertisement

चयन प्रक्रिया

सहायक जनसंपर्क अधिकारी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों से दस्तावेज लिए जाएंगे और उनका सत्यापन किया जाएगा. जिसके बाद चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. गलत दस्तावेज या जानकारी देने वाले उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाएगा.

Advertisement

पात्रता मापदंड

सहायक जनसंपर्क अधिकारी यानी असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद के लिए वो ही उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य हैं. जिनकी आयु सीमा 18-40 वर्ष की है. इसके अलावा पत्रकारिता में डिग्री/डिप्लोमा के साथ स्नातक, देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Gupta Qatar News: बिना आरोप क़तर जेल में भारतीय, क्यों हुई जेल | 5 Ki Baat | NDTV India