RSMSSB Admit Card 2022: फॉरेस्ट और फॉरेस्ट गार्ड के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, एग्जाम 6 नवंबर को

RSMSSB Admit Card 2022: शेड्यूल के अनुसार फॉरेस्ट और फॉरेस्ट गार्ड की यह परीक्षा 6 नवंबर और 12 नवंबर को होगी. इस परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
RSMSSB Admit Card 2022: फॉरेस्ट और फॉरेस्ट गार्ड के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

RSMSSB Admit Card 2022 Released: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फॉरेस्ट (Forester) और फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार राजस्थान चयन बोर्ड की इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे अपना एडमिट कार्ड RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. यहां दिए जा रहे लिंक से भी उम्मीदवार RSMSSB Admit Card 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. 

RSMSSB Admit Card 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

राजस्थान की फॉरेस्ट और फॉरेस्ट गार्ड की यह परीक्षा 6 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस भर्ती (RSMSSB Recruitment 2022) प्रक्रिया के जरिए कुल 1128 पदों को भरा जाएगा. इसमें से 87 पदों पर फॉरेस्ट और 1041 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती की जाएगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा देनी होगी. प्री परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे.

ITBP Recruitment 2022: कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल के 290 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास इस तारीख से पहले अप्लाई करें

शेड्यूल के अनुसार फॉरेस्ट और फॉरेस्ट गार्ड की यह परीक्षा 6 नवंबर और 12 नवंबर को होगी. दोनों ही पद के लिए परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. मार्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं ईवनिंग शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ लेकर जाना अनिवार्य है.

RSMSSB Forester and Forest Guard Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें.

3.फिर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'फॉरेस्टर एंड फॉरेस्ट गार्ड की सीधी भर्ती 2020'

4.एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.

5.अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

6.विवरण जमा करें और RSMSSB लॉगिन तक पहुंचें.

7.ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

8.एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें. 

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली प्रोफेसर की बंपर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

Video: केरल : पद्मनाभ मंदिर से निकला भगवान विष्‍णु का जुलूस, 5 घंटे बंद रहा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान