RRB RPF SI आंसर-की 2024 के साथ बोर्ड ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस

RRB RPF SI Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी आरपीएफ एसआई आंसर-की 2024 जारी कर दिया है, जिसपर 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं. वहीं बोर्ड ने एक अहम नोटिस भी जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RRB RPF SI आंसर-की 2024 के साथ बोर्ड ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
नई दिल्ली:

RRB RPF SI Answer Key 2024:  रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज, 17 दिसंबर को आरआरबी आरपीएफ एसआई प्रोविजनल आंसर-की 2024 जारी की है. जिन उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिया है, वे सीईएन आरपीएफ 01/2024 आरपीएफ एसआई आंसर-की आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी ने आंसर-की के साथ ही एक अहम नोटिस जारी किया है. यह नोटिस आरआरबी आरपीएफ एसआई परीक्षा के प्रश्न-पत्र और ऑब्जेक्शन के बारे में है. नोटिस में बताया कि आंसर-की को चुनौती देने के लिए विंडो भी खोल दी गई है, ऐसे में जो अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, वे 22 दिसंबर 2024 रात 12 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

BPSC TRE 3.0 Result 2024: कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए घोषित, 21 जुलाई को हुई थी परीक्षा, सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

आरआरबी नोटिस के अनुसार, आरआरबी आरपीएफ एसआई आंसर-की 2024 पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा. ऑब्जेक्शन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. बोर्ड ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार द्वारा उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो ऐसी वैध आपत्तियों के लिए भुगतान किया गया शुल्क लागू बैंक शुल्क की कटौती के बाद उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा. रिफंड उस खाते में किया जाएगा, जहां से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है.

Advertisement

UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट घोषित, 2,845 उम्मीदवार पास, जनवरी में होगा इंटरव्यू

आरआरबी द्वारा आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक किया गया था. यह परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड मं आयोजित की गई थी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 45,256 पद रिक्त, सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी

आरआरबी आरपीएफ एसआई आंसर-की 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download RRB RPF SI Answer Key 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • सीईएन आरपीएफ (एसआई) 01/2024 के तहत आरपीएफ एसआई उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आरआरबी आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: नेताओं से क्या चाहते हैं दिल्ली के युवा? | Baba Ka Dhaba | NDTV India
Topics mentioned in this article