RRB Recruitment 2023: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल, टेक्निशियन और जेई पदों के लिए एडिशनल पैनल लिस्ट किया जारी

RRB Recruitment 2023: आरआरबी ने पैरामेडिकल, टेक्निशियन और जेई पदों के लिए एडिशनल पैनल लिस्ट जारी कर दिया है. आरआरबी चंडीगढ़, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी और बेंगलुरु ने एडिशनल पैनल-1 के लिए उम्मीदवारों के नाम अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RRB Recruitment 2023: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल, टेक्निशियन और जेई पदों के लिए एडिशनल पैनल लिस्ट किया जारी
नई दिल्ली:

RRB Recruitment 2023: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल, टेक्निशियन और जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिए एडमिशिनल पैनल जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने  आरआरबी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) स्टेज 1 और स्टेज 2 में दी है और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में भाग लिया था, वे आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर एडमिशनल पैनल लिस्ट देख सकते हैं. आरआरबी चंडीगढ़, आरआरबी सिलीगुड़ी, आरआरबी गुवाहाटी और आरआरबी बेंगलुरु ने पैरामेडिकल, टेक्निशियन और जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिए एडमिशनल पैनल जारी किया है.

NEET PG 2023: नीट पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज फिर से खुलेगी, 12 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई 

ध्यान रहे कि जिन उम्मीदवारों के नाम या रोल नंबर एडमिशनल पैनल लिस्ट में हैं, उन्हें री-मेडिकल परीक्षा देनी होगी. मेडिकल परीक्षा के लिए भेजे जाने के समय क्षेत्रीय रेलवे को इस संबंध में अंडरटेकिंग देना होगा.

यह लिस्ट 22 मई, 2 जून, 26 और 28, 2019 और 28 अगस्त, 1 सितंबर और 19 को आयोजित आरआरबी सीबीटी 1 और 2 पर आधारित है. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन नवंबर और दिसंबर 2019 में हुआ था. 

SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें

उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र उत्तर रेलवे द्वारा जारी किया जाएगा. इस संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि केवल एक उम्मीदवार को सूचीबद्ध करने से रेलवे में किसी भी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होता है क्योंकि पैनल पूरी तरह से अनंतिम है और आगे के सत्यापन के अधीन है."

Advertisement

RRB Chandigarh एडिशनल पैनल लिस्ट का डायरेक्ट लिंक

RRB Siliguri एडिशनल पैनल लिस्ट का डायरेक्ट लिंक

RRB Guwahati एडिशनल पैनल लिस्ट का डायरेक्ट लिंक

RRB Bengaluru एडिशनल पैनल लिस्ट का डायरेक्ट लिंक

RRB Additional Panel List: ऐसे करें चेक 

1.आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2.होमपेज पर पैरामेडिकल, तकनीशियन और जेई लिंक के एडमिशनल पैनल पर क्लिक करें.

3.एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

4.पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

ICAI CA Final, Inter Nov Result 2022: सीए फाइनल और इंटर नवंबर रिजल्ट को वेरिफाई करने की आज है आखिरी तारीख


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech | Mahayuti की जीत पर पीएम मोदी ने कहा- 'इन नतीजों का मैसेज-एक हैं तो सेफ हैं'