RRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल का रिजल्ट अगस्त में हो सकता है जारी, लेटेस्ट अपडेट 

RRB NTPC 2025 Result: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट के अगस्त 2025 में आने की संभावना है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे RRB की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों पर परिणाम को देख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल का रिजल्ट अगस्त में
नई दिल्ली:

RRB NTPC CBT-1 Result Update: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही एनटीपीसी (NTPC 2025) कंप्यूटर-आधारित टेस्ट 1 (CBT 1) ग्रेजुएट स्तर के पदों के लिए रिजल्ट जारी करेगा. सूत्रों की मानें तो आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट अगस्त 2025 में जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार RRB की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परिणाम को देख सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने सटीक तारीख की जानकारी अब तक नहीं दी है. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में उम्मीदवार के रोल नंबर के साथ घोषित किए जाएंगे.

UPSC NDA, NA II And CDS 2 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खुली, इस डेट तक मौका 

ग्रेजुएट स्तर के 8,113 रिक्त पदों के लिए 5 से 24 जून 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रारूप में परीक्षा आयोजित की गई थी. बोर्ड ने 1 जुलाई, 2025 को आरआरबी एनटीपीसी प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी, जिसपर उम्मीदवारों को 6 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करनी थी.  

Advertisement

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें (How To Download RRB NTPC 2025 Results) 

  • अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर "RRB NTPC results 2025 (Graduate Level)" पर क्लिक करें.

  • अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें.

  • स्क्रीन पर अपने परिणाम देखें.

  • पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट लें.

IBPS PO एग्जाम 2025 पैटर्न रीवाइज्ड, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों पैटर्न में हुआ बदलाव, प्रश्नों की संख्या भी घटी

Advertisement

आरआरबी एनटीपीसी 2025 भर्ती अभियान के जरिए कुल 11,558 पदों को भरा जाना है. ग्रेजुएट लेवल के पदों में 8,113 रिक्तियां शामिल हैं, जिनमें 1,736 चीफ कॉमर्शियल एंड टिकट सुपरवाइजर, 994 स्टेशन मास्टर, 3,144 गुडस ट्रेन मैनेजर, 1,507 जूनियर अकाउंट असिस्टेंट एंड टाइपिस्ट और 732 सीनियर क्लर्क एंड टाइपिस्ट शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, ग्रेजुएट स्तर के 3,445 पद हैं, जिनमें 2,022 कॉमर्शियल एंड टिकट क्लर्क, 361 अकाउंट क्लर्क एवं टाइपिस्ट, 990 जूनियर क्लर्क एवं टाइपिस्ट तथा 72 ट्रेन क्लर्क शामिल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
14th Dalai Lama: क्या स्वर्ण कलश फॉर्मूला Dalai Lama controversy में China की नई चाल है? | Tibet
Topics mentioned in this article