RRB NTPC Protest: रेलवे द्वारा बनाई गई कमेटी आपत्तियों की जांच कर 4 मार्च तक रिपोर्ट सौंपेगी

RRB NTPC Protest: रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों पर रेल मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी आपत्तियों की जांच कर 4 मार्च तक रिपोर्ट सौंपेगी.

Advertisement
Read Time: 24 mins
RRB NTPC Exam: समिति शिकायतों की जांच के बाद 4 फरवरी को सिफारिशें प्रस्तुत करेगी
नई दिल्ली:

RRB NTPC Protest: रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों पर रेल मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी आपत्तियों की जांच कर 4 मार्च तक रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) और लेवल-1 परीक्षा को रेलवे द्वारा स्थगित कर दिया गया है और एक उच्च शक्ति समिति का गठन किया गया है. रेलवे की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ये समिति रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा घोषित नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) के पहले स्तर की परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 1) के 14-15 जनवरी 2022 को घोषित नतीजों की जांच करेगी और उम्मीदवारों की शिकायतों और सुझाव सुने जाएंगे. जिन भी परीक्षार्थियों को अगर कोई शिकायत है तो वो इस समिति को 16 फरवरी तक अपनी शिकायतें भेज सकते हैं.

Koo App

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार आधिकारिक ईमेल आइडी - rrbcommittee@railnet.gov.in पर छात्र अपनी शिकायत भेज सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Result 2021: छात्रों ने लगाया RRB-NTPC रिजल्ट में धांधली का आरोप, पटना रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा

Advertisement

समिति का गठन इस प्रकार है:
1. श. दीपक पीटर अध्यक्ष
प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध), रेलवे बोर्ड
2. श. राजीव गांधी सदस्य सचिव कार्यकारी निदेशक स्थापना (आरआरबी), रेलवे बोर्ड
3. श. आदित्य कुमार सदस्य
मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन), पश्चिम रेलवे
4. श. जगदीश अलगर सदस्य अध्यक्ष आरआरबी/चेन्नई
5. श. मुकेश गुप्ता सदस्य अध्यक्ष आरआरबी/भोपाल

Advertisement

आरआरबी के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने, इन शिकायतों को संकलित करने और समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है. समिति शिकायतों की जांच करने के बाद 04 फरवरी को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी. जिसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

इस लिंक पर जाकर देखें ये नोटिस-  Constitution of High Power Committee

गौरतलब है कि  आरआरबी -एनटीपीसी (RRB NTPC) रिजल्ट को लेकर बुधवार को भी बिहार (RRB Protest in Bihar) में कई जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग लगा दी. पुलिस ने छात्रों को शांत करने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित छात्र पुलिस के नियंत्रण से भी बाहर थे. वहीं दूसरी ओर गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर छात्रों ने जमकर पथराव किया था. 

Featured Video Of The Day
Tamil Nadu के BSP Chief की हत्या राजनीति से प्रेरित नहीं, हो सकती है बदले की करवाई