RRB Recruitment 2024: रेलवे में बंपर भर्ती का सिलसिला जारी, जूनियर इंजीनियर के 7,951 पद, इस डेट से भरे जाएंगे फॉर्म, नोटिफिकेशन देखें

RRB Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी जेई नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में जूनियर इंजीनियर के सात हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RRB Recruitment 2024: रेलवे में बंपर भर्ती का सिलसिला जारी, जूनियर इंजीनियर के 7,951 पद
नई दिल्ली:

RRB JE Recruitment 2024 Notification: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने बंपर भर्ती निकाली है. आरआरबी ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के सात हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलवे भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 अगस्त 2024 रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे. आरआरबी जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले और जूनियर इंजीनियर के पद पर उम्मीदवारों को अनिवार्य ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को मंथली स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान 

RRB Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाः 30 जुलाई 2024 से 

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 अगस्त 2024 को रात 11.59 बजे तक

  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 29 अगस्त 2024 रात 11.59 बजे तक

  • आवेदन में सुधार करने का मौका- 30 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक 

  • आरआरबी जेई परीक्षा तिथिः जल्द होगी जारी

खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!

RRB Recruitment 2024: सात हजार से ज्यादा पद

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7,951 पद भरे जाएंगे. बोर्ड ये भर्तियां जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल मेटलर्जिकल असिस्टेंट और अन्य पदों पर की जाएंगी. कुल पदों में से 17 पदों पर केमिकल सुपरवाइजर या रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर या रिसर्च (केवल गोरखपुर के लिए) की भर्ती की जाएगी, शेष पद पर जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल मेटलर्जिकल असिस्टेंट की भर्ती होगी.

Advertisement

RRB Recruitment 2024: सैलरी मिलेगी शानदार

ट्रेनिंग के बाद जूनियर इंजीनियर को बेसिक सैलरी 35,400 रुपये मिलेगी. बेसिक सैलरी के अलावा उन्हें ₹10,974 का महंगाई भत्ता (डीए) मिलता है, जो बेसिक सैलरी का 31% है. इससे कटौती के बिना कुल वेतन ₹46,374 हो जाता है.

Advertisement

BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 स्थगित, आयोग ने जारी की नोटिस, 1200 से अधिक पद  

RRB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे की इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, हालांकि पहले चरण के कंप्यूटर-आधारित टेस्ट में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क में कटौती के बाद 400 रुपये की राशि वापस कर दी जाएगी. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 250 रुपये देने होंगे. पहले चरण के सीबीटी में उपस्थित होने पर, बैंक शुल्क में कटौती के बाद राशि वापस कर दी जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: Pratap Sarangi का Rahul Gandhi पर बड़ा आरोप, 'प्रदर्शन के दौरान मारा धक्का...'