RRB ALP CBT 2 सिटी स्लिप जारी, 19 मार्च को परीक्षा, 25, 271 उम्मीदवार लेंगे भाग, Cut-off 2025

RRB ALP CBT 2: आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 सिटी स्लिप सभी जोन के लिए जारी कर दिया है. उम्मीदवार परीक्षा शहर, तारीख और शिफ्ट की जानकारी के लिए आरआरबी की रीजनल वेबसाइट चेक करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RRB ALP CBT 2 सिटी स्लिप जारी
नई दिल्ली:

RRB ALP CBT 2 City Intimation Slip 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स (RRBs) ने आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी कर दिया है. बोर्ड ने यह सिटी स्लिप सभी जोन की परीक्षा के लिए जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एएलपी यानी असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 2) परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे परीक्षा शहर, तारीख और शिफ्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आरआरबी की संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जाएं. यह स्लिप इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त होती है. परीक्षा शहर की जानकारी होने पर ही उम्मीदवार वहां जाने के लिए बस-ट्रेन की टिकट या फिर अन्य व्यवस्था को कर सकते हैं. 
RRB ALP CBT 2 City Intimation Slip 2025: डायरेक्ट लिंक

RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, UG और पीजी परीक्षा का शेड्यूल जल्द, एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 19 और 20 मार्च 2025 को किया जाएगा. परीक्षा संभवत: तीन शिफ्ट में होगी. आरआरबी एएलपी चरण 2 परीक्षा 2025 के लिए कुल 25,271 उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से चुना गया है. बोर्ड द्वारा आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से चार दिन पहले यानी 15 मार्च 2025 तक जारी किया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ को लेकर जाना होगा. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें (How to download RRB ALP CBT 2 City Intimation Slip 2025)

  • सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर "Assistant Loco Pilot (ALP) – City Intimation Slip" लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा दर्ज करें.

  • ऐसा करते ही स्क्रीन पर सिटी इंटिमेशन स्लिप आ जाएगा. 

  • स्लिप को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

  • अब इससे परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी प्राप्त करें. 

RSMSSB CET Result 2024: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम रिजल्ट घोषित,  8.5 लाख से अधिक उम्मीदवार Qualified

आरआरबी एएलपी कट-ऑफ 2025

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 के लिए उम्मीदवारों के नॉर्मलाइज्ड कट-ऑफ अंक की बात करें तो यूआर (ओपन) के लिए 57.17514, एससी के 36.68775, एसटी के लिए 30.48695, ओबीसी के लिए 44.08769 और ईडब्ल्यूएस के लिए 40.17738 है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Florida University Shooting: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में फायरिंग से दहशत, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर | US
Topics mentioned in this article