RPSC SI 2021 Recruitment: राजस्थान सब इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें डिटेल्स

RPSC SI 2021 Recruitment: राजस्थान सब इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RPSC SI 2021 Recruitment: राजस्थान सब इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की नोटिफिकेशन जारी हो गई है.
नई दिल्ली:

RPSC SI 2021 Recruitment: राजस्थान सब इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी कर दी गई है. सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर आयोग द्वारा कुल 859 रिक्तियां भरी जाएंगी. आवेदन पत्र 9 फरवरी से आरपीएससी (RPSC) की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार 10 मार्च के भीतर आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे. 

आयोग ने अधिसूचना में कहा है कि जिन उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 को 20-25 वर्ष के बीच है. साथ ही जिन्हें देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान है, वे इस पद के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. 

Job Details

RPSC ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, जो कुल 50 अंकों के लिए होगी. उम्मीदवार जो 50% अंक हासिल करेंगे उन्हें एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया के बारे में आयोग ने यह भी कहा है, "जिन उम्मीदवारों के पास क्रिमिनोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा है या एन.सी.सी. "सी" प्रमाण पत्र या जिन्होंने डिग्री परीक्षा के लिए एक पेपर के रूप में पुलिस प्रशासन की पेशकश की है, उन्हें वेटेज दिया जा सकता है."

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Death Threat: कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी | NDTV India