RPSC Recruitment 2024: आरपीएससी ने सीनियर टीचर के लिए 347 पदों पर निकाली भर्ती, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया यहां देखें

RPSC Recruitment Notification 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए सीनियर टीचर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां 6 विषयों के लिए की जाएंगी.

Advertisement
Read Time: 23 mins
RPSC Recruitment 2024: आरपीएससी ने सीनियर टीचर के लिए 347 पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

RPSC Senior Teachers Recruitment 2024: राजस्थान में सरकारी टीचर की नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर के कुल 347 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां 6 विषयों के सीनियर टीचरों के लिए होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले उम्मीदवारों को बता दें कि आयोग ने अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. आरपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 6 फरवरी से भरने शुरू होंगे. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 6 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

RPSC Recruitment 2024: Notification Here

RPSC Recruitment 2024: विषय के आधार पर रिक्तियों का विवरण

संस्कृत: 79 पद
हिंदी: 39 पद
अंग्रेजी: 49 पद
सामान्य विज्ञान: 65 पद
गणित: 68 पद
विज्ञान: 47 पद

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

RPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा

सीनियर टीचरों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान के आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी.

Advertisement

RPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. वहीं ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा.

Advertisement

SSC Exam Schedule 2024: फरवरी में होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी, एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर परीक्षा 6 फरवरी को

Advertisement

RPSC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. फिर निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

Advertisement

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, एसआई के 222 पदों के लिए 20 तक आवेदन करें

Featured Video Of The Day
सरपंच होकर भी सरपंच नही! जितने के बाद भी नही है अधिकार