RPSC RAS मुख्य परीक्षा 2023 स्थगित कर, अब 6 महीने बाद होगी परीक्षा, तारीख जानें

RPSC RAS Main Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
RPSC RAS मुख्य परीक्षा 2023 स्थगित कर
नई दिल्ली:

RPSC RAS Main Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग ने आरपीएससी आरएएस की परीक्षा जो 27 और 28 जनवरी को होनी थी, उसे स्थगित कर दिया है और अब यह परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि अभ्यर्थियों के विरोध के चलते परीक्षा डेट स्थगित की है. अभ्यर्थियों परीक्षा डेट को लेकर आंदोलन कर रहे थे और उसे तीन महीने तक आगे करने की मांग रखी थी. राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की मांग मान कर परीक्षा की नई तारीख जारी की है. 

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

जो उम्मीदवार राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (MAINS) परीक्षा, 2023 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिस को देख सकते हैं.

आरपीएससी आरएएस की परीक्षा अब छह महीने बाद होनी है. आयोग ने ऑफिशियल नोटिस में लिखा,  “फुल कमिशन के साथ 23 जनवरी 2024 को लिए गए बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2023 दिनांक 27.01.2024 (शनिवार) एवं 28.01.2024 (रविवार) को आयोजित की जायेगी. उक्त परीक्षा अब 20.07.2024 (शनिवार) और 21.07.2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.''

DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे और फाइनल आंसर-की 20 अक्टूबर, 2023 को जारी की गई थी और फाइनल मार्क्स 23 अक्टूबर 2023 को जारी किए गए थे. इस भर्ती अभियान के जरिए 905 पदों को भरा जाएगा. आरपीएससी आरएएस के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 21 जुलाई, 2023 को समाप्त हुई. 

UPPSC PCS Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस का रिजल्ट घोषित, 251 उम्मीदवारों का हुआ चयन

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article