RPSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, सहायक अभियंता की परीक्षा 30 जून को, पूरी डिटेल्स यहां  

RPSC Exam Calendar 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस साल का आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की साइट से आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RPSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी
नई दिल्ली:

RPSC Exam Calendar 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस साल का आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. आरपीएससी ने वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एग्जाम डेटशीट जारी की है. आयोग ने चार भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी की हैं. आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहका ने बताया कि खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा, रविवार, 16 जून को ली जाएगी. संग्रहालय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन भी 16 जून को ही किया जाएगा. वहीं सहायक अभियंता परीक्षा 30 जून 2024 को जबकि विधि रचनाकार परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी. 

Teacher Bharti 2024: PGT टीचर के 1,375 पदों पर भर्तियां, जरूरी योग्यता, एज की पूरी जानकारी

आरपीएससी की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं. 

बीते रविवार यानी 7 जनवरी को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 3 बड़ी परीक्षाएं आयोजित की गई थी. ये भर्ती परीक्षाएं असिस्टेंट प्रोफेसर, पीटीआई और लाइब्रेरियन पदों के लिए आयोजित की गई थीं. परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में किया गया था.  

Advertisement

UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में सरकारी नौकरी, 283 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, Apply करें

RPSC Exam Calendar 2024: इन परीक्षा की तारीखें जारी

  1. खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 16 जून 2024

  2.  संग्रहाध्यक्ष (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 16 जून 2024

  3. सहायक अभियंता-यांत्रिकी (भू-जल विभाग)  प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 30 जून 2024

  4. विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 14 जुलाई 2024

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे
Topics mentioned in this article