RPSC Asst Prof Exam 2020 Results: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के परिणाम और कट-ऑफ लिस्ट जारी

RPSC Asst Prof Exam 2020 Results: आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए परीक्षा परिणामों के साथ ही कट-ऑफ लिस्ट भी जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के परिणामों की घोषणा की
नई दिल्ली:

RPSC Asst Prof Exam 2020 Results :  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी है. परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए आयोग (आरपीएससी) की वेबसाइट पर जाएं. बता दें कि आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए परीक्षा परिणाम के साथ ही कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2020 के लिए दर्शन और कृषि (एन्टोमोलॉजी) विषयों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है. उम्मीदवार आरपीएससी की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें सहायक प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2020 का परिणाम
1. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. यहां न्यूज एंड इवेंट्स ऑशन पर क्लिक करें.
3.नया वेबपजे खुलेगा.
4. नए वेबपेज पर Result Preamble and Cut-off Marks for Asst. Professor (College Edu.) Exam – 2020  लिंक पर क्लिक कर दें.
5. पीडीएफ डॉक्यूमेंट खुलेगा. इसमें रोल नंबर के साथ सहायक प्रोफेसर परीक्षा 2020 परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा.
6. उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और इसे भविष्य के लिए सुरक्षत रख लें.

इंटरव्यू राउंड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 6 उम्मीदवारों को प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है. असिस्टेंट प्रोफेसर एग्रीकल्चर (एंटोमोलॉजी) पद के लिए 3 उम्मीदवारों को प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू राउंड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 को शाम 6 बजे तक है.

परीक्षा 3 अक्टूबर को हुई थी
असिस्टेंट प्रोफेसर फिलॉसफी प्रतियोगी परीक्षा के पेपर I और पेपर II। की परीक्षा 03 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी जबिक पेपर III का आयोजन 22 सितंबर 2021 को किया गया था. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर एग्रीकल्चर (एंटोमोलॉजी) प्रतियोगी परीक्षा के I और पेपर II  परीक्षा 23 सितंबर 2021 को और पेपर III की परीक्षा 22 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर फिलोस्फी और एग्रीकल्चर परीक्षा 2020 के लिए न सिर्फ रिजल्ट बल्कि कट-अफ मार्क भी जारी किया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं और प्रत्येक परीक्षा के लिए कट-ऑफ मार्क की श्रेणी-वार सूची देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें ः RSMSSB Patwari Result link: सीधे इस लिंक पर जाकर देखें राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla
Topics mentioned in this article