RPF Constable Exam City Slip: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कांस्टेबल परीक्षा सिटी स्लिप 2025 जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट /indianrailways.gov.in पर जाकर सिटी स्लिप जारी कर सकते हैं. कांस्टेबल परीक्षा 2 से 20 मार्च 2025 तक होने वाली है. उम्मीदवार एग्जाम सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अब रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों से अपनी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. RPF Constable Exam City Slip Download link
RPF Constable Exam City Slip: ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार आधिकारिक आरआरबी वेबसाइटindianrailways.gov.in पर जाए.
- इसके बाद होमपेज पर, ‘CEN 02/2024 कांस्टेबल' लिंक सर्च करें और क्लिक करें.
- ‘सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए लिंक' पर क्लिक करें.
- लॉगिन में अपना रजिस्टट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- पर्ची देखने के लिए ‘लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.
- अपना परीक्षा शहर विवरण डाउनलोड करें और देखें
इतने पदों पर होगी भर्तियां
आरपीएफ कांस्टेबल सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 (RPF Constable Exam City Slip 2025) में परीक्षा शहर, तारीख और शिफ्ट टाइमिंग जैसे जरूरी डिटेल्स शामिल हैं.जिन उम्मीदवारों ने आरपीएफ भर्ती 2025 के तहत 4208 कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सिटी स्लिप का डिटेल्स देख सकेंगे. यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है. शहर की सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए, उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके लॉगिन करना होगा.
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों की ओर से बताई गई प्राथमिकताओं के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा. हालांकि, अंतिम आवंटन उपलब्धता पर निर्भर करता है. एक बार एग्जाम सेंटर अलॉट हो जाने पर परीक्षा शहर और जगह की डिटेस्स एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगा, जिसे परीक्षा के कुछ दिनों पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सिटी स्लिप में दी गई जगह के बारे में जान लें ताकि एग्जाम में किसी भी तरहकी कोई दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें-RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट एग्जाम डेटशीट, डायरेक्ट लिंक