RITES Recruitment 2023: राइट्स ने निकाली 111 पदों पर भर्तियां, अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 अगस्त 

RITES Recruitment 2023: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य कई तरह के कुल 111 पदों पर भर्तियों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
RITES Recruitment 2023: राइट्स ने निकाली 111 पदों पर भर्तियां
नई दिल्ली:

RITES Recruitment 2023: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. राइट्स ने ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. राइट्स भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त की शाम 5.00 बजे तक तक आधिकारिक वेबसाइट  rites.com पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैचलर डिग्री वाले युवा इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

RITES vacancies 2023: नोटिफिकेशन

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने 56 वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर निकाली भर्ती, अगस्त की इस डेट तक कर सकेंगे Apply

RITES Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण

राइट्स भर्ती प्रक्रिया के जरिए सिविल इंजीनियर, स्पेशलिस्ट, जूनियर डिजाइन इंजीनियर, पर्यावरण सामाजिक निगरानी विशेषज्ञ, जूनियर डिजाइन इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन ड्राफ्ट्समैन सहित कुल 111 रिक्तियों को भरा जाएगा. 

RITES Recruitment 2023: उम्र सीमा

1 जुलाई, 2023 को उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. 

UPSC Recruitment 2023: 71 डिप्टी आर्किटेक्ट सहित अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, योग्यता के साथ महत्वपूर्ण तिथियां जानें

RITES Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्रों में 2-5 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए. 

Advertisement

RITES Recruitment 2023: भर्तियां अनुबंध पर

राइट्स ने भर्ती नोटिफिकेशन में कहा, “नियुक्ति शुरू में एक वर्ष की अवधि के लिए पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर होगी, जिसे आपसी सहमति और संतोषजनक प्रदर्शन के अधीन कार्य पूरा होने तक बढ़ाया जा सकता है.”

IAF Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीरवायु भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

RITES Recruitment 2023: कैसा होगा चयन 

राइट्स पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा. वॉक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी. जिन उम्मीदवारों ने 27 जुलाई तक पंजीकरण कराया है, उन्हें साक्षात्कार के लिए नेडफी हाउस, राइट्स लिमिटेड, चौथी मंजिल, गणेश पुरी, गुवाहाटी, 781006 में बुलाया जाएगा. शेष उम्मीदवारों को साक्षात्कार के संबंध में सूचित किया जाएगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?