RITES Recruitment 2022: इलेक्ट्रिकल विभाग में निकली भर्ती के लिए 10 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

RITES Recruitment 2022: इच्छुक उम्मीदवार rites.com के करियर पोर्टल पर जाकर 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
RITES Recruitment 2022: इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल कुल 11 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.

RITES Recruitment 2022: रेल मंत्रालय के तहत भारत सरकार के इंटरप्राइजेज राइट्स लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख तक rites.com के करियर पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने में कुछ दी दिन बचे हैं, अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ यहां उपलब्ध है. 

GAIL के इस विभाग में हो रही है बंपर भर्ती, सैलरी मिलेगी लाखों में, आज ही करें आवेदन

RITES Recruitment 2022: योग्यता 

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) डिग्री है. इस योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल कुल 11 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली प्रोफेसर की भर्ती, 13 अक्टूबर को है इंटरव्यू

सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी (और अनारक्षित पदों के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) / पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों) से संबंधित उम्मीदवारों के पास प्रथम श्रेणी की डिग्री या न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के कम से कम 50% अंक होने चाहिए.

RITES Recruitment 2022: आयु सीमा 

इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 1 सितंबर को 40 वर्ष है. 

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

RITES Recruitment 2022: आवेदन के बाद की प्रक्रिया 

प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल रिजल्ट उम्मीदवारों द्वारा (80 अंक लिखित परीक्षा और 20 अंक साक्षात्कार के लिए दिए जाएंगे) प्राप्त अंकों पर आधारित होगा.

RITES Recruitment 2022: नोटिफिकेशन नीचे देखें

Rites Recruitment PDF by NDTV on Scribd

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump