REET Admit Card 2023: रीट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया जाना है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों को रीट एडमिट कार्ड 2023 का इंतजार है. रीट एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है. खबरों की मानें तो राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) रीट 2023 एग्जाम का एडमिट कार्ड कल यानी 17 फरवरी 2023 को जारी करेगा. यह एडमिट कार्ड प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1 और लेवल-2) पद के लिए होगा. रीट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की साइट recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. रीट के माध्यम से राजस्थान में स्कूल टीचर के कुल 48 हजार पदों को भरा जाएगा. इसमें 21000 भर्तियां प्राइमरी स्कूल टीचर के पद पर और 27000 भर्तियां अपर प्राइमरी स्कूल टीचर के पद पर की जाएंगी.
MPPSC SSE Exam 2022: एमपी राज्य सेवा परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे 427 पद, Apply करने की अंतिम तारीख आज
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक रीट परीक्षा 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगी. बता दें कि 25 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. उम्मीदवार रीट का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
Study in Abroad: पढ़ाई के लिए विदेश जाने की लगी होड़, कोविड के बाद बढे़ आंकड़ें
REET Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2.इसके बाद गेट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
4.ऐसा करने के साथ ही रीट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
5.अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें.
CTET Answer Key 2022: सीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका कल, ऐसे करें ऑब्जेक्शन