REET 2022 Answer Key: रीट आंसर- की पर आई नई अपडेट, कल हो सकता है जारी

रीट आंसर की reetbser2022.in पर प्रकाशित की जाएगी. परीक्षा पिछले महीने में आयोजित की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
REET 2022 Answer Key: रीट आंसर की जल्द जारी होने की संभावना है.

REET 2022 Answer Key: शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) (REET) 2022 आंसर की जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) रीट आंसर की reetbser2022.in पर प्रकाशित करेगा. रीट 202 परीक्षा पिछले महीने, 23 और 24 जुलाई, 2022 को राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी- पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक.

ITBP Constable Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में बंपर वैकेंसी, डेट देखें

परीक्षा में 2 लेवल थे - प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए लेवल 1 और माध्यमिक के लिए लेवल 2.

रीट की आंसर की कब आएगी?

बीएसईआर ने रीट 2022 क्वेश्चन बुकलेट को ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर पहले ही प्रकाशित कर दी है. इसके बाद, अब अधिक संभावना है कि आंसर की भी जल्द ही प्रकाशित की जाएगी, उसके बाद नतीजों को जारी किया जाएगा.

Personality Development: जमाना है इंप्रेशन तो देखिए ये जरुरी टिप्स, लोग आपकी बात सुनने पर हो जाएंगे मजबूर

रीट आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार रीट उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

REET 2022 answer key: कैसे डाउनलोड करें

  1. रीट 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर, REET 2022 Answer Key लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपनी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें.
  4. रीट आंसर की 2022 डाउनलोड करें और अपने संभावित अंकों की गणना करें.

LIC Vacancy 2022: एलआईसी में ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले कर दें अप्लाई

Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?