Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में 32000 टीचर पदों पर निकली हैं वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

आवेदन करने की प्रक्रिया 10 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी. प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही की जा सकती है और ये प्रक्रिया 9 फरवरी, 2022 रात 12 बजे तक चलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शिक्षकों के 32000 पदों पर निकली हैं भर्ती
नई दिल्ली:

Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में टीचर की नौकरी (Rajasthan Teacher Recruitment 2022) पाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान में लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों के 32000 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020-21 (REET 2020-21) को पास करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 10 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी. प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही की जा सकती है और ये प्रक्रिया 9 फरवरी, 2022 रात 12 बजे तक चलेगी. 

ये भी पढ़ें-  JE Recruitment 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका, DSSSB ने 691 पदों पर निकाली हैं बंपर वैकेंसी

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक 2021-2022 के जरिए 32000 अध्यापकों के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 में प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11940 पद, अनुसूचित क्षेत्र के 3560 पद, उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13865 और अनुसूचित क्षेत्र के 2635 पद भरे जाएंगे.

Advertisement

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन (How to apply)

राजस्थान शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां पर 10 जनवरी के बाद आवेदन करने का लिंक एक्टिव किया जाएगा और इस लिंक के जरिए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करते हुए शुल्क का भुगतान भी करना होगा जो कि 100 रुपये का है. हालांकि ईडब्ल्यूएस के लिए ये शुल्क राशि 70 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 60 रुपये है.

Advertisement
Advertisement

राज्य के शिक्षा मंत्री ने भी इस भर्ती के बारे में जानकारी दी और ट्वीट कर लिखा कि "माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा कल लिए गए निर्णय की अनुपालना में आज प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा 32000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. वर्तमावन में उनकी सरकार अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादे अनुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर प्रदान करेगी. नववर्ष 2022 के आगमन की पूर्व संध्या पर शिक्षक भर्ती की यह विज्ञप्ति बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?