राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 218 पदों पर निकाली हैं वैकेंसी, 20 दिसंबर तक कर दें आवेदन

RPSC Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर के पदों पर कई सारी वैकेंसी निकाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राजस्थान लोक सेवा आयोग करने जा रहा है असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती
नई दिल्ली:

RPSC Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर के पदों पर कई सारी वैकेंसी निकाली हैं. भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर के 218 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 20 दिसंबर तक चलने वाली है. जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं. वो राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं.

आवेदन करने की प्रक्रिया

राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आप अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने से पहले पंजीकरण भी करना होगा. वहीं इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन आपको recruitment वाले लिंक पर मिल जाएगा. याद रखें की इन पदों के लिए केवल वो ही लोग आवेदन करें जिनकी आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी

सहायक सांख्यिकी अधिकारी, गैर-टीएसपी के लिए 203 पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं सहायक सांख्यिकी अधिकारी, टीएसपी के 15 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं. इस तरह से कुल 218 पदों पर भर्ती की जानी है.

चयन प्रक्रिया

असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर (Assistant Statistical Officer Jobs) पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा. जो कि 100 अंकों की होगी. परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी और गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, अंक से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सांख्यिकी, गणित और अर्थशास्त्र से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. सामान्य ज्ञान के कुल 30 प्रश्न और सांख्यिकी, गणित और अर्थशास्त्र विषय के कुल 70 प्रश्न आएंगे. ये परीक्षा एमसीक्यू (MCQ-based) आधारित होगी.

Featured Video Of The Day
Top News: Jammu Cloudburst | Vaishno Devi | Weather Update | Rahul Gandhi | Nikki Murder Case | NDTV