Assistant Professor Recruitment 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल एजुकेशन के पदों पर कई सारी भर्तियां निकाली गई हैं. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी किए गए भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 337 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. ये भर्तियां अलग-अलग पदों पर की जाएंगी. मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये एक बेहतरीन अवसर है. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
आवेदन करने की प्रक्रिया
असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल एजुकेशन (Medical Education Assistant Professor) के पद पर निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आवेदन करने का लिंक 3 दिसंबर को एक्टिव कर दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड के जरिए ही होगी और एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिवेट हो जाने के बाद उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. याद रखें की आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2021 की है. इसलिए आखिरी तिथि से पहले ही आवेदन पत्र भर दें. आवेदन पत्र भरते हुए शुल्क भी जमा करना होगा. सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए शुल्क राशि 350 रखी गई है. वहीं अन्य वर्ग के लोगों से कम शुल्क लिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर परीक्षा ली जाएगी. वहीं कम संख्या होने पर इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा.
भर्ती की पूरी जानकारी देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.- Assistant Professor Recruitment 2021