Rajasthan PTET 2025: कल बंद होने वाली है राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई

Rajasthan PTET 2025: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल बंद हो जाएगी. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Rajasthan PTET 2025: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 परीक्षा के लिए जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर लें. एप्लीकेशन की प्रक्रिया कल यानी 5 मई को बंद होने वाली है. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे उनके पास केवल कल तक का ही समय बचा है. आखिरी समय में उम्मीदवारों को सर्वर की दिक्कत हो सकती है इसलिए जल्द से रजिस्ट्रेशन कर लें. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाना होगा.

राजस्थान PTET-2025 परीक्षा के जरिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससीबीएड (Four Years Integrated BABed and BScBed Programmes) प्रोग्राम के लिए आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक रोक दिया गया है. उम्मीदवार केवल दो वर्षीय बीएड के लिए ही पीटी ईटी का फॉर्म भर सकते हैं. राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. 

इन तारीखों को रखें याद

आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि- 5 मई 2025
प्रवेश परीक्षा की तिथि- 15 जून 202

शैक्षणिक योग्यता 

दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला (सभी आरक्षित केवल राजस्थान के मूल निवासी) के कम से कम 45 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 17 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

एप्लीकेशन फीस 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क देने होगा.

ये भी पढ़ें-RSMSSB Patwari Exam: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh BREAKING: जूता फैक्टरी में आग, एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले | Kanpur Factory Fire