Rajasthan HC Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट ने निकाली भर्ती, सिस्टम असिस्टेंट के 230 पदों के लिए आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहां

Rajasthan HC Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट ने सिस्टम असिस्टेंट के कुल 230 रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजस्थान हाईकोर्ट ने निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

Rajasthan HC Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने सिस्टम असिस्टेंट के कुल 230 रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आयोग सिस्टम असिस्टेंट के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा 2023 आयोजित करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान एचएस सिस्टम असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 3 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे. Rajasthan HC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

UPPSC PCS 2024: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, 220 पद, 21 से 40 साल वाले करें आवेदन 

Rajasthan HC Recruitment 2023: जरूरी योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए. बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए या डोएक से ए लेवल कोर्स किया हो. 

Rajasthan HC Recruitment 2023: उम्र सीमा

सिस्टम असिस्मेंट की नौकरी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. 

Rajasthan HC Recruitment 2023: सैलरी मिलेगी

चयनित उम्मीदवारों का दो साल का प्रोबेशनल पीरियड रहेगा. प्रोबेशनर ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को दो वर्ष की अवधि तक 18,500 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. प्रोबेशनर ट्रेनिंग के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर पे मैट्रिक्स लेवल संख्या एल-8 के अनुसार पे स्केल 26,300 रुपये से 83, 500 रुपये होगा.

UPSSSC लेखपाल भर्ती का रिजल्ट घोषित, 7,897 कैंडिडेट्स सफल, डायरेक्ट लिंक से करें

Rajasthan HC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क 

राजस्थान हाईकोर्ट की इस नौकरी के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी, ईबीसी और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि राजस्थान के ओबीसी वर्ग, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 450 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

UPSC NDA 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर बनने का मौका, डिटेल यहां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा