Rajasthan Forest Guard Exam 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 2022 परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हाल ही में राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 2022 परीक्षा का पेपल लीक (Paper leak) हो गया था, जिसके बाद राजस्थान बोर्ड ने यह परीक्षा रद्द कर दी थी. अब ऑथोरिटी ने फॉरेस्ट गार्ड 2022 परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया है. जो भी उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे परीक्षा के नए शेड्यूल को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते हैं. इस शेड्यूल के मुताबिक राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 2022 परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को किया जाना है. बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा.
पूरा शेड्यूल जानें
राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 2022 परीक्षा का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 को किया जाना था. लेकिन पेपर लीक होने के कारण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया था. बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही परीक्षा को नई तारीख पर आयोजित करने का निर्णय लिया था. अब राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 2022 परीक्षा का आयोजन अगले महीने की 11 तारीख को किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
1000 से अधिक पदों पर भर्तियां
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की इस भर्ती के जरिए कुल 1128 रिक्त पदों को भरा जाना है. कुल 1128 पदों में से 1047 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड और 87 पदों पर फॉरेस्टर की पद की जानी है.
UKPSC Recruitment 2022: जेल वार्डर के 238 पद रिक्त, 12वीं पास वाले करें आवेदन, Direct Link
चयन प्रक्रिया
राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 2022 की लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा.
AIIMS Delhi Recruitment 2022: एम्स दिल्ली ने ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर जारी किया नोटिफिकेशन