रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकाली वैकेंसी, 9000 से अधिक पदों पर आवेदन करने का आखिरी दिन, जल्दी करें आवेदन 

Railway Recruitment 2024: सेंट्रल रेलवे के 9000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitmentrrb.in पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकाली वैकेंसी, 9000 से अधिक पदों पर आवेदन करने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

Railway Recruitment: भारतीय रेल (Indian Railway) की नौकरी युवाओं की पहली पसंद है. अगर आप भी रेलवे की नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सेंट्रल रेलवे के 9000 पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. सेंट्रल रेलवे ने टेक्निशियन के कुल 9144 पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आपने इस भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है और अप्लाई करना चाहते हैं तो बिना देरी किए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट recruitmentrrb.in पर जाकर आवेदन करें. रेलवे भर्ती 2024 के लिए आवेदन आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक भरे जाएंगे. 

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर

Railway Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

रेलवे भर्ती 2024 अभियान के जरिए टेक्निशियन के कुल 9144 पदों को भरा जाएगा. इसमें टेक्निशियन ग्रेड I सिग्नल के 1092 पद,   टेक्निशियन ग्रेड III सिग्नल के 8052 पद शामिल हैं. 

Railway Recruitment 2024: कौन कर सकता है अप्लाई

रेलवे की इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना या समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में आईटीआईट सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

Advertisement

Railway Recruitment 2024: उम्र सीमा

टेक्निशियन ग्रेड I सिग्नल पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 36 साल होनी चाहिए. वहीं टेक्निशियन ग्रेड III सिग्नल पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 साल के बीच होना जरूरी है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसर छूट मिलेगी. 

Advertisement

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

Railway Recruitment 2024: कैसे होगा चयन 

रेलवे की इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी वन और सीबीटी टू परीक्षा पास करनी होगी. दोनों ही परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. 

Advertisement

Railway Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

रेलवे भर्ती 2024 के आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 250 रुपये देने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

Advertisement

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया  

Featured Video Of The Day
Trump ने अपने संबोधन में Democrats पर कसा तंज, Biden को बताया सबसे खराब राष्ट्रपति | US Congress