Indian Railway Recruitment 2023: रेलवे की नौकरी हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है. रेलवे की जॉब का मतलब जॉब गारंटी के साथ करियर ग्रोथ होता था. हालांकि समय के साथ रेलवे की नौकरियों में कई बदलाव आए हैं, लेकिन आज भी युवाओं की बंपर भर्ती हो या फिर जॉब गारंटी यह पहली पसंद बना हुआ है. लेटेस्ट खबर की बात करें तो नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जून से शुरू है. योग्य उम्मीदवार 2 अगस्त तक रेलवे की इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Railway Recruitment 2023: यहां करें अप्लाई
Railway Bharti 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 3 जुलाई से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 2 अगस्त शाम 5 बजे तक
Railway Bharti 2023: यूनिट-वाइज डिटेल
वर्कशॉप/ यूनिट पद
- मेकेनिक वर्कशॉप / गोरखपुर 411
- सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट 63
- ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट 35
- मेकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर 151
- डीजल शेड/इज्जतनगर 60
- कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर 64
- कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जं 155
- डीजल शेड/गोण्डा 90
- कैरिज एवं वैगन/वाराणसी 75
Railway Recruitment 2023: उम्र सीमा
उम्मीदवार की 2 अगस्त 2023 को 15 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए और 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट है.
SBI Recruitment 2023: एसबीआई में 194 काउंसलर पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
Railway Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली में 10वीं की परीक्षा पास हो. उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट का होना जरूरी है. रेलवे ने नोटिफिकेशन में यह साफ किया है कि इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
RSMSSB AFO 2021 Result: सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
Railway Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को रेलवे की 1104 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क लगेगा. वहीं एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
Indian Navy Admit Card 2023: अग्निवीर एसएसआर और एमआर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नार्थ ईस्टर्न रेलवे की नौकरी के लिए कैसे भरें फॉर्म | How to fill the form for North Eastern Railway job 2023
उत्तर पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर जाएं.
न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
अब अपना नाम, समुदाय, जन्मतिथि, कर्मचारी आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे विवरण भरें. अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नोट कर लें.
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
ऑनलाइन आवेदन के साथ पेमेट गेटवे के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.