रेलवे में बंपर भर्ती का मौका, उत्तर रेलवे में 4096 पद, लखनऊ में 1397 पदों पर भर्तियां 

RRC NR Apprentice Recruitment 2024: भारतीय रेल में बंपर भर्ता का सिलसिला चल पड़ा है. उत्तर रेलवे में आज, 16 अगस्त से 4000 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेलवे में बंपर भर्ती का मौका, उत्तर रेलवे में 4096 पद
नई दिल्ली:

RRC NR Apprentice Recruitment 2024: भारतीय रेल में बंपर भर्ता का सिलसिला चल पड़ा है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने उत्तर रेलवे में 4000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्तियां अपरेंटिस के पदों पर की जाएगी, जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार नॉर्दर्न रेलवे भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 16 अगस्त से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाकर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. नॉर्दर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है. 

SSC MTS 2024: एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया अहम नोटिस

RRC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

क्लस्टर लखनऊ (LKO): 1397 पद

क्लस्टर अंबाला (UMB): 914 पद

क्लस्टर मुरादाबाद (MB): 16 पद

क्लस्टर दिल्ली (DLI): 1137 पद

क्लस्टर फिरोजपुर (FZR): 632 पद

RRC Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता 

मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ एसएससी/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा की परीक्षा पास की हो या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण हो. इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.

BPSC टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट जारी, आंसर-की जल्द, इस तारीख तक संभव

RRC Recruitment 2024: उम्र सीमा

उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए तथा 16 सितम्बर 2024 तक उनकी आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

RRC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

नॉर्दर्न रेलवे भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार ने भुगतान कैश, चेक, मनी ऑर्डर या आईपीओ या डिमांट ड्राफ्ट में दिया है, वह स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

DSSSB MTS एडमिट कार्ड 2024 कब होगा जारी, परीक्षा शेड्यूल के साथ एग्जाम का प्रारूप देखें

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat