Railway Recruitment 2024: सेंट्रल रेलवे ने निकाली भर्ती, अपरेंटिस के 2424 पद, उम्र सीमा 15 से 24 साल, डिटेल यहां

Railway jobs: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस 2024 (CR Apprentice 2024) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. दसवीं पास उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के 2424 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Railway Recruitment 2024: सेंट्रल रेलवे ने निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

RRC CR Apprentice Recruitment 2024: सेंट्रल रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस 2024 (CR Apprentice 2024) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दसवीं पास उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के 2424 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरआरसी सीआर अपरेंटिस 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 अगस्त शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे. RRC CR Apprentice Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

India Post Bharti: पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों के लिए आवेदन शुरू

Railway Recruitment 2024: रिक्तियां

सीआर अपरेंटिस 2024 भर्ती के जरिए अपरेंटिस के कुल 2424 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां विभिन्न डिविजनों, कैटेगरी और क्लस्टर के लिए हैं. 

Railway Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. साथ में एनसीवीटी या एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त हो.

Indian Bank ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक एबिलिटी

Railway Recruitment 2024: उम्र सीमा

अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी. उम्र की गणना 15 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. 

Railway Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट मैट्रिकुलेशन और आईटीआई दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर तैयार किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम होगा, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. रेलवे इसका शेड्यूल बाद में जारी करेगी. 

Advertisement

यूपी सैनिक स्कूल गोरखपुर ने निकाली भर्ती, टीचर, अलाइड स्टाफ और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ के कई पद

Railway Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सेंट्रेल रेलवे अपरेंटिस 2024 भर्ती के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान आवेदन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

Featured Video Of The Day
Devendra Fadnavis होंगे Maharashtra के नए CM, Nirmala Sitharaman ने किया एलान