Railway Recruitment 2023: भारतीय रेल में अपरेंटिस भर्ती, पटियाला लोकोमोटिव फैक्टरी में 295 पद, ITI सर्टिफिकेट जरूरी 

Railway Recruitment 2023: पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपरेंटिस के 295 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट plwIndianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Railway Recruitment 2023: भारतीय रेल में अपरेंटिस भर्ती, पटियाला लोकोमोटिव फैक्टरी में 295 पद
नई दिल्ली:

PLW Railway Recruitment 2023: भारतीय रेल ने अपरेंटिस पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड्स के लिए की जाएंगी. रेलवे ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पटियाला लोकोमोटिव फैक्टरी के आधिकारिक वेबसाइट plwIndianrailways.gov.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. Railway Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

BPSC बिहार स्कूल टीचर भर्ती का रिजल्ट आज, प्राथमिक शिक्षकों का अभी करना होगा इंतजार

Railway Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 9 अक्टूबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखेः 31 अक्टूबर 2023 तक 

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 6 नवंबर 2023 तक 

Railway Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण

इलेक्ट्रिशियन: 140 पद

मैकेनिक (डीजल): 40 पद

मशीनिस्टः 15 पद

फिटरः 75 पद

वेल्डरः 25 पद

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से

Railway Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10+2 शिक्षा पद्धति के अनुसार विज्ञान और गणित विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ 10वीं कक्षा या समकक्ष कक्षा पास की हो. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो. 31 अक्टूबर 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए. वेल्डर ट्रेड के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से 22 साल के बीच होनी चाहिए. 

Railway Recruitment 2023: सैलरी कितनी मिलेगी

अपरेंटिस ट्रेनिंग के पहले साल में उम्मीदवारों को 7000 रुपये मिलेंगे. वहीं दूसरे साल 7700 रुपये और तीसरे साल 8050 रुपये मिलेंगे. 

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियर के 400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, गेट स्कोर जरूरी

Railway Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 100 रुपये देना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. 

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News