रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने कई सारे पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC Railway Recruitment 2021) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ईस्टर्न रेलवे में 21 खाली पदों पर भर्तियां की जानी है. ये भर्तियां ग्रुप सी के विभिन्न लेवलों पर की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होगा, उनको 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत सैलरी दी जाएगी. अगर आप सरकारी नौकरी की खोज में लगें हैं, तो ये एक अच्छा मौका है. आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 12 नवंबर से शुरू हो गई है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से जारी किया गया नोटिफिकेशन इस लिंक पर है er.indianrailways.gov.in,
वैकेंसी के बारे में विस्तार से जानकारी
ग्रुप सी लेवल 2 व 3 के कुल 16 पदों पर भर्ती की जाएगी. जबकि लेवल 4 व 5 के कुल 05 खाली पदों पर नियुक्ति की जानी है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन करने से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 नवंबर, 2021 सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगी. जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11, दिसंबर 2021 शाम 18:00 बजे की है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जनवरी या फरवरी 2022 में ट्रायल देना होगा. जिसके आधार पर चयन किया जाएगा.
लेवल - 4 और 5 के लिए वो लोग अप्लाई कर सकते हैं. जिनके पास सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन हो. लेवल - 2 और 3 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड / परिषद से कक्षा 12वीं (+2 चरण) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.