खुशखबरी: पंजाब के स्कूलों में जल्द बड़े पैमाने में होगी शिक्षकों की भर्ती; राज्य शिक्षा मंत्री का ऐलान

पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जल्द से जल्द राज्य के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने का ऐलान किया है. बुधवार को शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों का गौरव वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास हम करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द शुरू होगा शिक्षक भर्ती अभियान.
नवांशहर:

पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Punjab Education Minister Gurmeet Singh Meet Hayer) ने जल्द से जल्द राज्य के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने का ऐलान किया है. बुधवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों का गौरव वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास हम करेंगे. शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षकों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान जल्द ही शुरू होगा. नवांशहर के सलोह गांव में सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल और प्राइमरी स्मार्ट स्कूल का निरीक्षण करते हुए श्री हायर ने ये बात कही है.

ये भी पढ़ें- ECIL Recruitment 2022: जूनियर टेक्निशियन के 1625 पदों पर भर्ती, चयन के लिए नहीं देनी होगी परीक्षा

उन्होंने कहा कि आप सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की भर्ती करके पंजाब के सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता कहते हुए, शिक्षा मंत्री ने उनके पूरे समर्थन का आह्वान किया और कहा कि राज्य सरकार पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में भारत में सबसे आगे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

Advertisement

वहीं स्कूलों के निरीक्षण के दौरान श्री हेयर ने छात्रों को परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आप पार्टी मे बहुमत के साथ जीत हासिल की है और राज्य में अपनी सरकार बनाई है. जिस तरह से दिल्ली में आप सरकार ने स्कूलों को बेहतर बनाया गया है. उसी तरह से अब पंजाब में भी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने का काम किया जा रहा है.

Advertisement

VIDEO: सवेरा इंडिया: मध्‍य प्रदेश के अस्‍पतालों का हाल बेहाल, हजारों स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर पड़ा है सूखा


Featured Video Of The Day
Murder In Noida: मीट की दुकान पर दो ग्राहकों में हुई नोकझोंक में एक ही हत्या | NDTV India