Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब में सब इंस्पेक्टर के 288 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के 288 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब में सब इंस्पेक्टर के 288 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के साथ ही एसआई भर्ती का भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आज, 7 फरवरी से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं. पंजाब पुलिस एसआई के लिए आवेदन फॉर्म 28 फरवरी 2023 तक भरे जाएंगे. बोर्द द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति पंजाब में किसी भी जगह या पंजाब के बाहर भी की जा सकती है.

Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब में कांस्टेबल के पद पर बंपर भर्ती, 1746 पदों के लिए इस तारीख से कर सकेंगे Apply

रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 288 सब इंस्पेक्टर के पदों को भरा जाएगा. इसमें आर्म्ड पुलिस कैडर में सब इंस्पेक्टर के 144 और जिला पुलिस कैडर में 144 पदों को भरा जाएगा.   

Advertisement

चयन प्रक्रिया

सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजकल स्क्रीनिंग टेस्ट (विद स्पेशफिक पैरामीटर) देना होगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पंजाब, देश या देश से बाहर भी हो सकती है. 

Advertisement

JEE Mains 2023 Result: जेईई मेन 2023 सत्र 1 रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, डायरेक्ट लिंक से चेक करें नतीजे

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता

सब इंस्पेक्टर (जिला पुलिस कैडर) और सब इंस्पेक्टर (जिला पुलिस कैडर) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. बैचलर डिग्री 1 जनवरी 2023 या इससे पहले का होना चाहिए. कक्षा दसवीं में पंजाबी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ा होना चाहिए. या पंजाबी भाषा में समकक्ष परीक्षा पास की हो.

Advertisement

JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू, जेईई शेड्यूल और लेटेस्ट अपडेट देखें

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 7 फरवरी 2023 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 फरवरी 2023 को रात 11.55 बजे तक 


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale