Punjab National Bank Recruitment 2022 : पंजाब नेशनल बैंक में जॉब करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये काम की खबर है. पंजाब नेशनल बैंक (Bank Jobs) की ओर से कई सारे पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. बैंक में सरकारी नौकरी पाने की तमन्ना रखने वाले लोग इस मौके को हाथ से जाने न दें और आवेदन कर दें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी, 2022 है. पंजाब नेशनल बैंक भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 6 पदों पर भर्ती की जानी है. ये भर्ती विभिन्न पदों पर होनी है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र मिल जाएगा. आवेदन करने की प्रक्रिया जाने से पहले आइए नजर डालते हैं, इस वैकेंसी के तहत किन पदों पर भर्ती की जानी है.
वैकेंसी की जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कुल 6 पदों पर भर्ती की जानी है और इन पदों के नाम इस प्रकार है. चीफ रिस्क ऑफिसर, चीफ कंपलायंस ऑफिसर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, चीफ टेक्निकल ऑफिसर, चीफ इंफोर्मेसन सिक्योरिटी ऑफिसर और चीफ डिजिटल ऑफिसर. इन सभी पदों पर एक-एक भर्ती निकाली गई है.
ये भी पढ़ें- BHEL Recruitment 2022: इंजीनियर और सुपरवाइजर पदों पर निकली हैं भर्तियां, इस लिंक पर जाकर करें आवेदन
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी की है. इसलिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार समय रहते ही आवेदन कर दें.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा. यहां पर आवेदन का फॉर्म मिलेगा. जिसका प्रिंटआउट निकाल लें और इसे भरकर नीचे बताए गए पते पर भेज दें.
General Manager-HRMD, Punjab National Bank, Human Resource Division, 1st Floor, West Wing, Corporate Officer, Sector-10, Dwarka, New Delhi- 110075
प्राप्त आवेदनों में से जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा,उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.