पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में निकली है 10वीं पास लोगों के लिए नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (Punjab Agricultural University Recruitment 2021) की ओर से 10 वीं पास लोगों के लिए नौकरी निकाली गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
10 वीं पास लोगों के लिए पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ने निकाली हैं वैकेंसी
नई दिल्ली:

पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (Punjab Agricultural University Recruitment 2021) ने 10 वीं पास लोगों के लिए नौकरी निकाली है. Punjab Agricultural University की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार किसान परिवर्तन एजेंट (FCA Recruitment) के पद पर भर्ती की जानी है. जिन लोगों को खेती की समझ है व 10 वीं पास (10th Pass Jobs In Punjab) हैं. वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 नवंबर, 2021 है. किसान परिवर्तन एजेंट (FCA) पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

आवेदन करने की प्रक्रिया

किसान परिवर्तन एजेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे बताए गए पते पर अपना आवेदन पत्र और दस्तावेजों को भेजना होगा. साथ ही 200 रूपए का आवेदन शुल्क भी जमा करवाना होगा और बैंक ड्राफ्ट को आवेदन पत्र के साथ भेजना है.

पता- Deputy Director (Trg.), KVK, Nurmahal, Near DIPS School, Distt. Jalandhar

शुल्क के बिना प्राप्त किए गए आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं उम्मीदवारों द्वारा भेजे गए दस्तावेजों का सत्यापन केवीके, नूरमहल और जालंधर में 23 नवंबर को होगा. सत्यापन में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा.

"किसान परिवर्तन एजेंट" के लिए योग्यता (Qualification)

-मैट्रिक होना चाहिए.

-फसल और खती से जुड़ी जानकारी होना अनिवार्य है.

-मैट्रिक स्तर तक पंजाबी भाषा होनी चाहिए

-आयु सीमा 18 वर्ष से कमऔर 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कितनी दी जाएगी वेतन

चुने गए उम्मीदवार को हर महीने वेतन के तौर पर 12 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं-  Punjab Agricultural University Recruitment 2021

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद