UPSC परीक्षा में 141वीं रैंक लाने वाले वैशाली के प्रिंस राज को पटना का DM बनाएंगे: तेजप्रताप यादव

प्रिंस राज ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. उनकी सफलता को क्या सत्ता पक्ष क्या विपक्ष हर कोई सराह रहा है. यही नहीं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने तो उन्हें पटना का डीएम बनाने का ऐलान भी कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC परीक्षा में 141वीं रैंक लाने वाले वैशाली के प्रिंस राज को पटना का DM बनाएंगे: तेजप्रताप यादव
नई दिल्ली:

UPSC Qualified Cadidates Prince Raj: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे जारी किए हैं. इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं इस परीक्षा में वैशाली जिले के प्रिंस राज ने यूपीएससी परीक्षा में 141वीं रैंक हासिल की है. प्रिंस राज ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. उनकी सफलता को क्या सत्ता पक्ष क्या विपक्ष हर कोई सराह रहा है. यही नहीं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने तो उन्हें पटना का डीएम बनाने का ऐलान भी कर दिया. 

दरअसल वैशाली के हाजीपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 141वीं रैंक हासिल करने वाले प्रिंस राज को सम्मानित किया. प्रिंस को बधाई देते हुए तेज प्रताप यादव ने अभी तो आपकी मसूरी में ट्रेंनिग होगी, जब तक आप ट्रेंनिग पूरी होगी, तब तक हम बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे..और साथ ही साथ इनको (प्रिंस राज)  हम पटना का डीएम बनवाने का काम करेंगे. असल में सामाजिक न्याय का जीत अभी हुई है. 

तेजप्रताप ने कहा कि बिहार को कोई भी नौजवान किसी भी लाइन में जाता है, चाहे वो क्रिकेट में हो या फिर चाहे डीएम हो कलक्टर हो, डॉक्टर हो, अलग राज्य के लोग उन्हें हीन भावना से देखने का काम करते हैं. लेकिन बिहार में कुछ तो बात है, प्रिंस ने यह साबित किया है, यह काबिले तारीफ है. 

प्रिंस राज की सफलता

बिहार के वैशाली जिले के प्रिंस राज की सफलता की कहानी आज हर किसी के जुबान पर है. हाजीपुर शहर के गांधी आश्रम मोहल्ले के रहने वाले शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद के बेटे प्रिंस राज की प्रारंभिक पढ़ाई हाजीपुर से ही हुई. इसके बाद उन्होंने आईआईटी से डिग्री हासिल की. पिछले चार साल से प्रिंस यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. वह हर रोज 6-7 घंटे पढ़ाई करते थे. इस साल उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. 

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semi Final Match Breaking News: World Cup Final में पहुंची भारतीय Women's Cricket Team
Topics mentioned in this article