Post Office Bharti 2022: डाक विभाग, मुंबई, संचार मंत्रालय ने सामान्य सेवा ग्रुप- सी नॉन-गजटेड, नॉन-मिनिट्रियल पदों के तहत विभिन्न कुशल कारीगरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना नौ पदों के लिए जारी की गई हैं. ये भर्तियां ट्रेड के विभिन्न विषयों के लिए की है. डाक विभाग ने इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है यानी पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म को डाक से तय पते पर भेजना होगा. भर्तियों और योग्यता की जांच के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapost.gov.in देखें.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 9 मई 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर दें.
नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
कुशल कारीगरः 09 पद
ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण (Vacancy Details)
मेकेनिकः 05 पद
इलेक्ट्रिशियनः 02 पद
टायरमैनः 01 पद
ब्लैकस्मिथः 01
आयु सीमा (Age limit)
कारीगर पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांस साल, ओबीसी को तीन साल की छूट है.
ये भी पढ़ें ः JIPMER Recruitment 2022: जिपमर में सीनियर रेजिडेंट के 51 पदों पर मौका, चयन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा
AIIMS Recruitment 2022: एम्स गोरखपुर ने फैकल्टी के 108 पदों के लिए निकाली भर्ती
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
किसी भी मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त हो. या आठवीं कक्षा पास की हो साथ ही संबंधित ट्रेड में एक साल का अनुभव प्राप्त हो. मेकेनिक (मोटर व्हीकल) पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
मेकेनिक (मोटर व्हीकल) पद पर उम्मीदवारों का चयन तभी होगा जब उनके पास भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होगा. अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को टेस्ट की तिथि और स्थान की जानकारी दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया (How To Apply)
इंडिया पोस्ट की साइट पर भर्ती की अधिसूचना के साथ ही आवेदन फॉर्म दिया गया है. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और इसमें अपना नाम, पिता का नाम, पोस्ट अप्लायड फॉर, ई-मेल, मोबाइल नंबर, स्थायी पता, स्थानीय पता के साथ योग्यता, आयु, अनुभव आदि जानकारियां दर्ज कर दें. इसके साथ आवेदन फॉर्म को आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रेड अनुभव आदि के दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ संबंधित पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेज दें. लिफाफे के ऊपर पद का नाम जरूर लिखें.
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और एक से अधिक ट्रेड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग आवेदन करें.
डाक से यहां भेजें आवेदन (Address)
सीनियर मैनेजर (जेकेजी), मेल मोटर सर्विस, 134-ए, सुदाम कालू अहिरे मार्ग, वर्ली, मुंबई- 400018
डाक से आवेदन भेजने की अंतिम तिथिः 9 मई 2022 शाम 5 बजे तक