हर परिवार के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी: विधानसभा चुनावों के बीच CM योगी ने किया वादा

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को उत्तर प्रदेश की जनता से वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य के लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रोजगार या स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना बना रही है यूपी सरकार
गोरखपुर:

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को उत्तर प्रदेश की जनता से वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य के लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगले पांच सालों में राज्य में हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना बना रही है. गोरखपुर के चौरी चौरा में एक जनसभा के दौरान आदित्यनाथ ने कहा, "हम ये भी योजना बना रहे हैं कि अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे".

ये भी पढ़ें- "कोरोना संकट में परिवारवादियों ने आपको डराने का काम किया" : यूपी के देवरिया में पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को सात चरणों में किया जाना है. पांच चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं. जबकि अन्य दो चरणों के मतदान 3 मार्च और 7 मार्च को होने वाले हैं. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले वाले हैं. कल पांचवें चरण के चुनाव हुए थे. 

Advertisement

पांचवें चरण में अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली में मतदान हुए हैं.

इशारों इशारों में: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसके पक्ष में है गणित

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?