Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाईकोर्ट ने ग्रुप-सी के 159 पदों के लिए आवेदन मांगे, पूरी जानकारी यहां से देखें 

Patna High Court Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवा पटना हाईकोर्ट में ग्रुप-सी के कुल 159 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बारहवीं और सिंपल ग्रेजुशन डिग्री की जरूरत होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पटना हाईकोर्ट में 159 पदों पर भर्तियां
नई दिल्ली:

Patna High Court Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवा पटना हाईकोर्ट में ग्रुप-सी के कुल 159 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बारहवीं और सिंपल ग्रेजुशन डिग्री की जरूरत होगी. पटना हाईकोर्ट ने स्टेनो और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 159 पदों में से स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के 129 पदों और कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट (ग्रुप सी) के 30 पदों पर भर्ती की जानी है. पटना हाईकोर्ट द्वारा स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन (सं.पीएचसी/01/2022) के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया मार्च 2022 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. वहीं ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन (सं.पीएचसी/02/2022) के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी.

पदों के अनुसार रिक्तियों विवरण (Detail Vacancy)

स्टेनोग्राफरः  129 पद

कंप्यूटर ऑपरेटरः 30 पद

पटना हाईकोर्ट ने अभी सिर्फ संक्षिप्त विज्ञापन ही जारी किया है और विस्तृत भर्ती अधिसूचना आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने के साथ जारी किए जाएंगे. स्टेनोग्राफर के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है. विस्तृत भर्ती अधियूचना से ही उम्मीदवार अपनी योग्यता जांच सकेंगे.

आयु सीमा (Age Limit)

दोनो ही पदों के लिए ऐसे उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. बिहार राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगा.

Advertisement

वेतनमान (Salary)

स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 7वें सीपीसी के पे-मैट्रिक्स लेवल-4 (रु.25500 से रु.81100) के अनुसार वेतन और निर्धारित लागू होने वाले भत्ते दिए जाएंगे.

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)

 किस वर्ग के लिए कितना आवेदन शुल्क देना होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में ही करना होगा.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Dhakka News : राहुल गांधी ने Pratap Sarangi के पास जाकर ऐसा क्या बोल दिया | Parliament