Patna High Court Result 2022: इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट और कटऑफ

उम्मीदवार अपना रिजल्ट और कटऑफ आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Patna HC Computer Operator cum Typist result 2022: कंप्यूटर ऑपरेटर सह टाइपिस्ट 2022 भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा 14 मई को पटना और मुजफ्फरपुर स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की गई थी.

Patna High Court Computer Operator Result 2022: पटना उच्च न्यायालय ने कंप्यूटर ऑपरेटर सह टाइपिस्ट 2022 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नतीजों के साथ सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ भी जारी किए गए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होने के लिए कुल 84 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. कंप्यूटर ऑपरेटर सह टाइपिस्ट 2022 भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा 14 मई को पटना और मुजफ्फरपुर स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 30 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

पुलिस कांस्टेबल को इन सुविधाओं के साथ मिलती है इतनी सैलरी, सबको नहीं है मालूम

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, “इन उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी. इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र नियत समय में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.patnahighcourt.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. इंटरव्यू शेड्यूल में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा”.

UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए कौन कर सकेगा आवेदन, कैसे करें तैयारी

Advertisement

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट और कटऑफ 

  1. आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं
  2. मुखपृष्ठ पर, “Recruitments” टैब पर क्लिक करें
  3. अब "List of qualified candidates in the written test for the post of Computer Operator-Cum-Typist" लिखे लिंक पर क्लिक करें.
  4. परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
  5. परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें

RRB Group D CBT Exam 2022: जानें कैसे सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में, देखें कितना कठिन था पेपर

Advertisement

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (अंग्रेजी और हिंदी) और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Advertisement

आज सुबह 8 बजे की बड़ी खबरों पर नजर: 19 अगस्त, 2022

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए
Topics mentioned in this article