OSSC जूनियर क्लर्क मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब है एग्जाम व कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

OSSC Junior Clerk Main Exam Schedule: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की ओर नोटिस जारी कर बताया गया है कि भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी, 2021 को किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जनवरी को होंगे जारी
नई दिल्ली:

OSSC Junior Clerk-Cum-Typist Posts Main Exam Schedule: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क और टाइपिस्ट-कम-स्क्राइब असिस्टेंट 2019 भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की ओर नोटिस जारी कर बताया गया है कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन (OSSC Junior Clerk-Cum-Typist Posts Main Exam Date) 30 जनवरी, 2021 को किया जाएगा. जबकि परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जनवरी के बाद वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

आयोग की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क, टाइपिस्ट-कम-स्क्राइब असिस्टेंट-2019 मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड (OSSC Junior Clerk-Cum-Typist Posts Main Exam Admit Card) 20 तारीख के बाद जारी किए जाएंगे. जबकि परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी को होगा. मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर लें.

नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा 30 जनवरी, 2022 को कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (सीबीआरई) मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी. पेपर की अवधि डेढ़ घंटे की होगी. परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट जाएंगे. अंग्रेजी, ओडिया और सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bank Of Baroda Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली हैं 198 पदों पर भर्तियां, तुरंत करें आवेदन

OSSC जूनियर क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2022 इस तरह से करें डाउनलोड

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की आधिकारिक वेबसाइट-ossc.gov पर 20 जनवरी के बाद एडमिट कार्ड के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा. उम्मीदवार ए़डमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक कर दें . फिर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि को भर दें. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा. जिसे डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, रोल नंबर और परीक्षा के समय जैसी जानकारी दी गई होगी. वहीं परीक्षा से पहले उम्मीदवार मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं. मॉक टेस्ट का लिंक भी वेबसाइट पर दिया गया होगा.

Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD