OSSC CGL 2024: ओएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कटेंगे 0.25 अंक 

OSSC CGL Exam 2024: जिन उम्मीदवारों ने ओएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम (CGLRE-2024) के लिए आवेदन किया है, वे ओएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.ossc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
OSSC CGL 2024: ओएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी
नई दिल्ली:

OSSC CGL Prelims Admit Card 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने ओएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ओएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम (CGLRE-2024) के लिए आवेदन किया है, वे ओएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.ossc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 586 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां ओडिशा के विभिन्न विभागों में की जाएंगी. OSSC CGL Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक

RSMSSB 12th CET 2024: राजस्थान सीईटी 2024 नोटिफिकेशन जारी, एग्जाम डेट के साथ आवेदन की डेट देखें

ओएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम (CGLRE-2024) का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. आयोग द्वारा यह परीक्षा ओडिशा के 30 जिलों में ओएमआर मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में सिंगल सेशन में होगी. परीक्षाएं 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी. इसमें 150 प्रश्न होंगे जिनके लिए पूरे 150 अंक होंगे यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

UPPSC UP TE Exam: यूपी प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी, आठ विषयों की परीक्षा रविवार को 

ओएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to Download OSSC CGL Admit Card 2024) 

  • ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम (CGLRE-2024) विज्ञापन संख्या-1249/OSSC दिनांक 15.03.2024 की प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के लिए नोटिस लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद होम पेज पर लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें.

  • उम्मीदवारों को एक नई विंडो में आवश्यक एडमिट कार्ड मिलेगा.

  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन शुरू, कहां और कैसे करें अप्लाई, एज लिमिट के साथ Benefits details

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article