ONGC Recruitment 2024: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने नई भर्ती निकाली है. ओएनजीसी ने अनुबंध के आधार पर फील्ड ड्यूटी (FMO) और जनरल ड्यूटी (GDMO)के पद को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों की कुल संख्या 22 है. चयनित उम्मीदवारों को कंपनी प्रति माह 1,05,000 रुपये तक की सैलरी देगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओएनजीसी भर्ती 2024 के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ओएनजीसी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 24 जनवरी 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
ONGC Recruitment 2024: मुंबई में होगी नियुक्ति
योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के आधार पर 30 जून 2024 तक के लिए होगी. ओएनजीसी भर्ती 2024 अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को मुंबई/पनवेल में नियुक्त किया जाएगा.
DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू
ONGC Recruitment 2024: उम्र सीमा और योग्यता
ओएनजीसी भर्ती 2024 के अनुसार इन पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 45 साल और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 30 जून 2024 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास फील्ड ड्यूटी और जनरल ड्यूटी दोनों के लिए बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एम.बी.बी.एस.) होना चाहिए.
ONGC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की तारीख उम्मीदवारों को ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से अलग से सूचित की जाएगा.