ONGC Recruitment 2024: जूनियर कंसल्टेंट्स/एसोसिएट कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्ती, एज लिमिट और जरूरी योग्यता चेक करें

ONGC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुडन्यूज है. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. ओएनजीसी ने जूनियर कंसल्टेंट्स/एसोसिएट कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ONGC Recruitment 2024: जूनियर कंसल्टेंट्स/एसोसिएट कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्ती
नई दिल्ली:

ONGC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुडन्यूज है. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. ओएनजीसी ने जूनियर कंसल्टेंट्स/एसोसिएट कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यदि आपके पास आवश्यक योग्यताएं हैं, तो आप ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 12 पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती अनुबंध के आधार पर है.

JSSC Teacher Recruitment 2024: झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट रीवाइज्ड, नई तारीख देखें

ONGC Recruitment 2024: उम्र सीमा और एलिजिबिलिटी

जूनियर कंसल्टेंट (ई3 लेवल) और एसोसिएट कंसल्टेंट (ई4 से ई5 लेवल) पदों के लिए, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में बताई गई योग्यताएं होनी चाहिए. योग्यता जानने के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन देखें. उम्मीदवार की उम्र विज्ञापन के प्रकाशन के समय 65 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए.

ONGC Recruitment 2024: कितनी होगी सैलरी

जूनियर कंसल्टेंट (ई3 लेवल) को पहले साल 27 हजार रुपये जबकि दूसरे साल 28, 350 रुपये मिलेंगे. वहीं एसोसिएट कंसल्टेंट (ई4 से ई5 लेवल) पदों पर पहले साल उम्मीदवार को 40 हजार और दूसरे साल 42 हजार रुपये मिलेंगे. 

CSIR-CBRI Recruitment 2024: टेक्निकल असिस्टेंट पद पर भर्ती, सैलरी 1 लाख रुपये से अधिक, पूरी जानकारी यहां 

ONGC Recruitment 2024: कैसा होगा चयन 

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा 80 नंबर की जबकि इंटरव्यू 20 अंकों के लिए होगा. परीक्षा तिथि और स्थान की जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए दी जाएगी. 

ONGC 2024: ओएनजीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र ड्रिलिंग सेवा विभाग को kumar_vinod12@ongc.co.in पर ईमेल के माध्यम से जमा कर सकते हैं. या फिर वे दिए गए प्रारूप में आवेदन फॉर्म भर कर सभी आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेजों के साथ कमरा नंबर 40, दूसरी मंजिल, केडीएम भवन, मेहसाणा एसेट पर भेज सकते हैं.

SBI CBO Exam 2024: एसबीआई सर्कुलर बेस्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, एडमिट कार्ड इस डेट पर

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article