UPSC की तर्ज पर अब CGPSC भी जारी करेगा एग्जाम कैलेंडर 2024, बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी 

CGPSC 2024: यूपीएससी की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भी एग्जाम कैलेंडर जारी करेगा. आयोग ने शासन के सभी विभागों से आगामी तीन वर्षों में भरे जाने वाले खाली पदों की जानकारी मांग पत्र सहित देने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UPSC की तर्ज पर अब CGPSC भी जारी करेगा एग्जाम कैलेंडर 2024
नई दिल्ली:

CGPSC Exam Calendar: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर (UPSC exam calendar 2024) जारी किया जाता है. यह कैलेंडर साल भर होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए होता है. अब इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भी अपनी परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने जा रहा है. यानी अब से वह भी सीजीपीएससी भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करेगा. सीजीपीएससी वार्षिक कैलेंडर जारी करने के साथ राज्य के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र भी स्थापित करेगा. 

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से

सीजीपीएससी ने इस दिशा में कार्य करना शुरू भी कर दिया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शासन के सभी विभागों से आगामी तीन वर्षों में भरे जाने वाले खाली पदों की जानकारी मांग पत्र सहित देने को कहा है. विभागों से मिली जानकारी के आधार पर आयोग जल्द ही सीजीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी करेगा साथ ही भर्ती का नोटिफिकेशन भी. ऐसे में आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में बंपर भर्तियां निकलेंगी. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लाखों युवाओं का सपना पूरा होगा

UPSC IFS इंटरव्यू के लिए क्यों जरूरी है DAF 2 फॉर्म, यह फॉर्म कब और कैसे भरा जाएगा?

आयोग ने इसके लिए देश के समस्त लोक सेवा आयोगों को पत्र लिख उनके द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली बेस्ड प्रैक्टिसेस के संबंध में जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है. यही नहीं आयोग ने विभिन्न लोक सेवा आयोग द्वारा मिली जानकारी के आधार पर सीजीपीएसससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एक समिति भी गठित करेगी. इसके बाद समिति के सुझाव के आधार पर आयोग जल्द ही प्रभावी कार्ययोजना तैयार करेगा. 

Advertisement

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Uttarakhand Visit: मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है... उत्तराखंड के हर्षिल में बोले पीएम मोदी