Govt Jobs In Odisha: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली हैं जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन

जूनियर इंजीनियर के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया 22, दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 31 जनवरी, 2022 तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जूनियर असिस्टेंट के 140 पदों पर की जानी है भर्ती
नई दिल्ली:

Odisha staff selection commission recruitment 2021: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission) की ओर से जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant Jobs) के पदों पर भर्ती निकालने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर असिस्टेंट के 140 पदों पर भर्ती की जानी हैं. ओडिशा में सरकारी नौकरी (Government Jobs In Odisha) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये अच्छा अवसर है. आवेदन फॉर्म ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइ पर उपलब्ध हैं.

आवेदन करने की प्रक्रिया

जूनियर असिस्टेंट आवेदन फॉर्म भरने के लिए ossc.gov.in पर जाएं. होम पेज पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन मौजूद होगा. जिसपर क्लिक कर दें. या फिर आप सीधे इस लिंक पर चले जाएं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर लें. पंजीकरण करने के बाद आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें.

महत्वपूर्ण तारीखें

जूनियर इंजीनियर के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया 22, दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 31 जनवरी, 2022 तक चलेगी. जूनियर इंजीनियर रजिस्ट्रेशन शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 24 जनवरी, 2022.

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग के जूनियर असिस्टेंट पद के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिनकी आयु  21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक न हो. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और सार्टिफिकेट वैरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. जो छात्र प्रीलिम्स परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें मेन्स परीक्षा देना का मौका मिलेगा. वहीं मेन्स परीक्षा पास करने के बाद कंप्यूटर स्किल टेस्ट से गुजरना होगा.

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आपको इस लिंक पर जाकर मिल जाएगी- Odisha staff selection commission recruitment 2021

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi