NVS Teacher Recruitment 2022: नवोदय TGT, PGT शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, देखें एग्जाम डेट

NVS Teacher Recruitment 2022: नवोदय TGT, PGT शिक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
NVS Teacher Recruitment: जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 28 नवंबर से 1 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की जानी है.

NVS Teacher Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (ऑनलाइन परीक्षा) के लिए संभावित परीक्षा तिथियां जारी की हैं. जिन उम्मीदवारों ने भी नवोदय TGT, PGT शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन किया था वे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध शेड्यूल की जांच कर सकते हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 28 नवंबर से 1 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की जानी है. एग्जाम शेड्यूल और अन्य जानकारी डिटेल में नीचे उपलब्ध है.

आईटीबीपी में कांस्टेबल/ट्रेडमैन की निकली बंपर वैकेंसी, 23 नवंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, देखें नोटिफिकेशन

ई-प्रवेश पत्र संबंधित उम्मीदवारों के लिए नियत समय में नामित पोर्टल पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए प्रवेश पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसके बिना परीक्षा में प्रवेश होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता है और केंद्र पर पालन भी किया जाना चाहिए. डाक के माध्यम से कोई अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.

जारी अधिसूचना के अनुसार, “ई-एडमिट कार्ड में कुछ महत्वपूर्ण विवरण होगा जैसे. अन्य विस्तृत निर्देशों के साथ परीक्षा केंद्र का स्थान, परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग तिथि और समय आदि. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे ई-एडमिट कार्ड में निहित सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और इसका अनुशासन के साथ पालन करें.

Advertisement

नवोदय विद्यालय समिति में प्रधानाचार्य, स्नातकोत्तर शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों सहित कुल 1616 विभिन्न पदों के लिए NVS शिक्षक भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

उम्मीदवारों का कैसे होगा चयन 

उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और साक्षात्कार / व्यक्तिगत बातचीत में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

NVS Teacher Recruitment 2022 Exam Date: शेड्यूल देखें

NVS Teacher Recruitment 2022 Exam Date by NDTV on Scribd

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Board 10th Result: लखपति बनेंगे छात्र, बिहार बोर्ड में टॉप करने वालों को मिलेगी मोटी रकम
Topics mentioned in this article