NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल ने निकाली भर्ती, 279 पदों के लिए आवेदन इस तारीख से, योग्यता और उम्र सीमा चेक करें 

NPCIL Recruitment 2024 Notification: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. एनपीसीआईएल ने 279 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल ने निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

NPCIL Recruitment 2024 Notification: एनपीसीआईएल यानी न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. एनपीसीआईएल ने कैटेगरी-II स्टाइपेंडरी ट्रेनी ( एसटी/टीएन) ऑपरेटर और कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी ( एसटी/टीएन)  मैनटेंनर के 279 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रति माह 21700 रुपये (लेवल-3 में वेतन मैट्रिक्स में वेतन) की सैलरी दी जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए 11 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.  

SSC MTS 2024: एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया अहम नोटिस

NPCIL Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

एनपीसीआईएल भर्ती 2024 अभियान के जरिए 279 पदों को भरेगा. इसमें कैटेगरी-II स्टाइपेंडरी ट्रेनी ( एसटी/टीएन) ऑपरेटर के 153 और कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी ( एसटी/टीएन)  मैनटेंनर के 126 पद शामिल हैं. 

NPCIL Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 22 अगस्त 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 11 सितंबर 2024 तक 

NPCIL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कृषि में बैचलर की डिग्री होने के साथ साइंस स्ट्रीम में एचएससी (10+2) या आईएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथ विषयों के साथ) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही एसएससी स्तर की परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होनी चाहिए.

Advertisement

कैटेगरी-II स्टाइपेंडरी ट्रेनी ( एसटी/टीएन) ऑपरेटर के लिए उम्मीदवार के पास साइंस स्ट्रीम में HSC (10+2) या ISC (फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथ विषयों के साथ)  न्यूनतम 50% अंकों के साथ होना चाहिए. एसएससी स्तर की परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होनी चाहिए.

Advertisement

UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न के साथ जानिए सिलेबस पर लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी ( एसटी/टीएन)  मैनटेंनर के लिए उम्मीदवार के पास साइंस विषय और मैथ में न्यूनतम 50% अंकों के साथ एसएससी (10वीं) और संबंधित ट्रेड (इलेक्ट्रीशियन/फिटर/इंस्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/मशीनिस्ट/टर्नर/वेल्डर) में 2 वर्षीय आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. जिन ट्रेडों के लिए आईटीआई कोर्स की अवधि 2 वर्ष से कम है, उनके लिए उम्मीदवारों के पास कोर्स पूरा होने के बाद कम से कम एक वर्ष का प्रासंगिक कार्य अनुभव होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम एसएससी स्तर की परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होनी चाहिए.

Advertisement

BPSC टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट जारी, आंसर-की जल्द, इस तारीख तक संभव

NPCIL Recruitment 2024: उम्र सीमा

एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी.  उम्र की गणना 11 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India
Topics mentioned in this article