North Central Railway ने निकाली 1,664 पदों पर भर्ती, 1 दिसंबर है अप्लाई की आखिरी तारीख

North Central Railway Apprentice Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से 1664 अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
 उत्तर मध्य रेलवे में निकली हैं 1664 अपरेंटिस पदों पर भर्तियां
नई दिल्ली:

North Central Railway Apprentice Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से 1664 अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में पेंटर, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनोग्राफर, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर और अन्य विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जानी है. इन पदों के लिए 10 वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं. मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें एक साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान हर महीने स्टाइपेंड भी मुहैया करवाया जाएगा. 

इस तरह से करें अप्लाई

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (Railway Recruitment 2021) की वेबसाइट http://rrcprjapprentices.in/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा. हालांकि एससी-एसटी, दिव्यांग और महिलाओं से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ही होगा.  

योग्यता

-इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (Railway Recruitment 10th pass) के 10 वीं क्लास में 50% नंबर होने चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है.

-इन पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए.

जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उनकी तैनाती नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के विभिन्न डिविजनों पर होगी. प्रयागराज डिविजन,  झांसी डिविजन और आगरा डिविजन नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत आते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी -

- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-  2 नवंबर, 2021 से शुरू हो गई है. 

- आवेदन करने की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर, 2021 है.

- आवेदन शुल्क 1 दिसंबर, 2021 तक भरना होगा.

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये अच्छा मौका है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 दिसंबर, 2021 है. इसलिए जल्द ही आप अप्लाई कर दें.

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Supreme Court के वकील ने कहा- 'आरोपों के पीछे ख़ास मक़सद'