NIACL ने असिस्टेंट के 500 पदों पर निकाली भर्ती, 21 से 30 वाले योग्य, रिटन परीक्षा से चयन

Sarkari Naukri: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NIACL ने असिस्टेंट के 500 पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

NIACL Recruitment 2024: एनआईएसीएल यानी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने हाल ही में नई भर्ती निकाली है. न्यू इंडिया एश्योरेंस ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. एनआईएसीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनआईएसीएल भर्ती 2024 के लिए 1 जनवरी 2025 तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.इस भर्ती अभियान का लक्ष्य असिस्टेंट के कुल 500 पदों को भरना है. NIACL Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

BPSC TRE 3.0 Result 2024: कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए घोषित, 21 जुलाई को हुई थी परीक्षा, सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

NIACL Recruitment 2024: उम्र सीमा

एनआईएसीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

NIACL Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार को एसएससी / एचएससी / इंटरमीडिएट / ग्रेजुएशन में अंग्रेजी में से एक विषय के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 1 दिसंबर, 2024 तक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण के रूप में एक प्रमाण पत्र होना चाहिए.

UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट घोषित, 2,845 उम्मीदवार पास, जनवरी में होगा इंटरव्यू

NIACL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी असिस्टेंट पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगी. एनआईएसीएल भर्ती 2024 टियर I प्रारंभिक परीक्षा 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. इसमें पास करने वाले उम्मीदवारों को टियर II मुख्य परीक्षा देना होगा. टियर II मुख्य परीक्षा 2 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी.

NIACL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एनआईएसीएल भर्ती 2024 के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 45,256 पद रिक्त, सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: Arvind Kejriwal बढ़ी मुश्किलें, LG ED को दी केस चलाने की मंजूरी | Breaking News
Topics mentioned in this article