NIACL AO Mains Admit Card 2021: मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड

NIACL AO Mains Admit Card 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) के एओ की मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. जिन छात्रों ने प्रारंभिक परीक्षा (Pre-Exam) पास की है. वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एनआईएसीएल एओ मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी
नई दिल्ली:

NIACL AO Mains Admit Card 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) के एओ की मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. जिन छात्रों ने प्रारंभिक परीक्षा (Pre-Exam) पास की है. वो न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance Company Limited Recruitment 2021) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एनआईएसीएल एओ की मेन्स परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर, 2021 को होना है. इस तारीख से पहले आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, वहीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की क्या प्रक्रिया है, उसकी जानकारी नीचे विस्तार में दी गई है.

ऐसे करें डाउनलोड ( How To download NIACL AO Admit Card )

1.न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एनआईएसीएल की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in के होम पेज पर जाएं.

2. होम पेज पर ऊपर की तरफ ‘Recruitment' लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें. 

3. Recruitment'  के पेज पर आकर आपको “ चरण- II (मुख्य) परीक्षा के लिए कॉल-लेटर डाउनलोड करने का लिंक दिखेगा. इस लिंक को खोल लें और लॉग इन कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें लें.

मुख्य परीक्षा का पैर्टन

एनआईएसीएल एओ मेन्स (NIACL AO Mains Exam) में कुल चार खंड होने वाले हैं. जो कि रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और Quantitative Aptitude है. हर खंड में 50 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को पेपर के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. याद रखें की प्रत्येक गलत उत्तर पर अंक भी काटें जाएंगे. इसलिए जिन सवालों का जवाब आपको न आए. उसका उत्तर नहीं दें. मेन्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. 

गौरतलब है कि एनआईएसीएल प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर, 2021 को हुआ था. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे. जो कि अब जारी हो गए हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: कुवैत की किस बात को यादकर भावुक हुए मोदी | NDTV India